
धरमजयगढ़ के बकारुमा रेंज अंतर्गत रेरुमा खुर्द गांव का मामला
रायगढ़। जिले में मानव-हाथी द्वंद लगातार खतरनाक रूप ले रहा है। खासकर धरमजयगढ़ क्षेत्र में आए दिन हाथियों के आतंक से लोग दहशत में जी रहे हैं। फसलों को चौपट करने से लेकर घरों को तोड़ने और जान लेने तक की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं।
ताज़ा मामला धरमजयगढ़ के बकारुमा रेंज अंतर्गत रेरुमा खुर्द गांव (मांझीपारा) का है, जहां शुक्रवार रात एक जंगली हाथी ने महिला को बेरहमी से पैरों तले कुचल डाला। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, हाथी ने महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही और सुस्ती के चलते ही हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। लोग लगातार जनहानि का शिकार हो रहे हैं, मगर रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
