
रायगढ़। कांशीराम चौंक पर आज गुरावार रात 9 बजे आचनक 11 केवी विद्युत आपूर्ति करने वाले तीनो तार आपस में छूने से जोरदार शार्ट – सर्किट होने लगी और खंबे में आग लग गई तथा बड़ी-बड़ी चिंगारियां जमीन पर गिरने लगी। अचानक 11 केवी में लगी तेज आज को देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। शॉर्ट सर्किट की आवाज और आज इतनी तेज थी की सड़क किनारे स्थित दुकानदार दुकानों को छोड़कर भागने लगे तथा लोग बदहवास हालत में इधर उधर भागते हुए चीखने लगे। जिसने भी इस मंजर को देखा उनके रोंगटे खड़े हो गए । लगातार एक से डेढ़ मिनट तक शॉर्ट सर्किट होने के बाद फिर बंद होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालाकि बड़ा हादसा टल गया लेकिन विद्युत सप्लाई तार टूट कर नीचे गिरती तो स्थिति बहुत भयानक हो सकती थी क्योंकि जिस 11000 वोल्टेज की तीन तारों में शॉर्ट सर्किट हो रही थी वह नेशनल हाइवे सड़क को क्रॉस की गई है मतलब तार टूटने पर सीधे हाइवे पर गिरती और हाईवे सड़क पर वाहनों का आना जाना लगा रहता है। घटना के दौरान सड़क किनारे दुकानों में भी बहुत से आम लोग भी उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क क्रॉस की हुई 11 केवी के तीनो तार ढीले हो गया है। तथा विद्युत तार की तन्यता कम होने से तेज हवाओं से आपस में टकराकर अक्सर शॉर्ट सर्किट होता है लेकिन आज जी भयानक रूप से शॉर्ट सर्किट और खंभे में आग लगी थी ऐसा कभी नहीं हुआ। शुक्र है कि आज हैवी वोल्टेज तार के शॉर्ट सर्किट में किसी प्रकार का कोई हादसा नुकसान नहीं हुआ है। शार्ट सर्किट रुकने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी आए थे लेकिन सामान्य स्थिति देखकर वापस लौट गए हैं।
