
रेत खाली करके वापस लौटते समय हुआ हादसा , पुलिस जाँच मे जुटी।
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे 15 सितम्बर कि रात लगभग 10 बजे ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और ड्राइवर के गंभीर रूप से घायल होने कि वजह से मौत हो गई।
प्राप्त अनुसार टेरम का युवक रात को ट्रेक्टर मे कंचनपुर घाट से रेत लोड करके रायकेरा खाली करने गया था वापसी मे कोटरीमाल के मुस्कुरा के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई और युवक कि मौत हो गई। मृतक का नाम दीपक राठिया पिता राम बगस राठिया 24 वर्ष टेरम बताया जा रहा है। जिस ट्रेक्टर मे घटना हुई है वह भी टेरम निवासी कि बताई जा रही है।
फिलहाल घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच मे जुट गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जाँच मे मौत के कारणों का खुलासा होगा।।
