
रायगढ़। सड़क सुरक्षा संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज हिंडालको कोल माइंस परिसर में एक प्रेरणादायक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार तथा डीएसपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में एनजीओ सुरक्षित भव: के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में कोल माइंस के अधिकारी, कर्मचारी, वाहन चालक एवं क्लीनर बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान ने प्रोजेक्टर प्रस्तुति के माध्यम से हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल का उपयोग न करने, ओवरस्पीड व ओवरलोडिंग से बचने तथा गुड सेमेटेरियन कानून के तहत दुर्घटना पीड़ित की मदद में सहयोग देने की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
डॉ. संदीप धुप्पड़ सहित एनजीओ के सदस्यगण एवं यातायात पुलिस के आरक्षक मनीष मिंज और विजय सिदार ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। यह जागरूकता पहल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम बनकर उभरी।
