
खून से लथपथ शव मिलने से फैली दहशत, पुलिस-फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में, देर रात वारदात की आशंका ।
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कठरापाली में उस समय सनसनी फैल गई जब खेत के पास बनी एक झोपड़ी के पास खून से सना शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर दहशत का माहौल पसर गया।

खबर मिलते ही धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी और घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने में लगे हैं। मृतक की पहचान नत्थू राम चौहान (55 वर्ष), पिता टत्थू राम निवासी कठरापाली के रूप में हुई है। नत्थू राम का शव उसके खेत में बने बाड़ी के पास बोरघर के निकट मिला, जो खून से लथपथ था। प्रथम दृष्टया यह वारदात देर रात की प्रतीत हो रही है और हत्या की आशंका प्रबल मानी जा रही है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि नत्थू राम की किसी से रंजिश हो सकती है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पूरी होने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा, लेकिन हालात साफ तौर पर एक सुनियोजित वारदात की ओर इशारा कर रहे हैं।
बहरहाल कठरापाली का सन्नाटा अब कई सवाल खड़े कर रहा है – आखिर किस दुश्मनी ने 55 साल के नत्थू राम की जिंदगी छीन ली?”