
ओड़िशा से डम्प कर ट्रेन से भेजा जाता था गांजा, पुलिस की दबिश में फरार आरोपी रडार पर
रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए शनिवार शाम गांजा तस्करी के संगठित नेटवर्क का खुलासा किया। चौकी जोबी पुलिस ने ग्राम कुर्रू में दबिश देकर भारी मात्रा में 64 किलो 360 ग्राम गांजा (62 पैकेट) बरामद किया है। कार्रवाई में दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।
दबिश में मिला गांजे का जखीरा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुर्रू निवासी अनीता बाई अगरिया (30 वर्ष, पिता बिहानू अगरिया) के घर में उड़ीसा से लाकर गांजे का डम्प किया गया है। इस आधार पर एएसआई लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर घर की तलाशी ली। तलाशी में 62 पैकेट में रखा 64 किलो से अधिक गांजा जब्त हुआ, जिसकी बाजार कीमत करीब 6 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।
नेटवर्क का खुलासा, यूपी तक फैली सप्लाई
गिरफ्तार अनीता ने पूछताछ में बताया कि गांजा उसके घर पर अस्थायी डम्पिंग प्वाइंट के रूप में रखा जाता था। इसके बाद इसे ट्रेन से उत्तर प्रदेश भेजा जाता। उसने खुलासा किया कि इस काम में रायगढ़ की सरस्वती साहू (31 वर्ष, पति संदीप साहू, निवासी ग्रीन सिटी कॉलोनी बोईरदादर), उसका भाई मनोज उर्फ छोटू साहू, उत्तर प्रदेश निवासी लवकेश पांडे और एक अन्य साथी शामिल हैं।
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने रायगढ़ में दबिश देकर सरस्वती साहू को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं, जिनसे आपसी संपर्क और सप्लाई नेटवर्क के सबूत मिले हैं।
फरार आरोपी पुलिस की रडार पर
गिरोह के सक्रिय सदस्य मनोज उर्फ छोटू साहू (रायगढ़ निवासी), लवकेश पांडे (उत्तर प्रदेश निवासी) और उसका एक साथी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
बरामद संपत्ति
64 किलो 360 ग्राम गांजा (62 पैकेट) – कीमत लगभग 6,40,000 रुपये
आरोपियों से जब्त मोबाइल (विवो व रियलमी) – कीमत लगभग 30,000 रुपये
कुल बरामदगी : लगभग 6,70,000 रुपये
टीम को मिली सराहना
इस बड़ी कार्रवाई में एएसआई लक्ष्मी राठौर के साथ आरक्षक घनश्याम सिदार, इतवारी कंवर, अश्वनी सिदार, राजेश राठिया, राजेंद्र राठिया और महिला आरक्षक ऐमेरेसिंया टोप्पो शामिल रहे। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने टीम की सराहना करते हुए कहा है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार और आपराधिक गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जाएगी और आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
