
रायगढ़। 26 अगस्त को घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को अज्ञात वाहन के टक्कर मारी जिसमे एक कि मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज जारी है ।
ज्ञात हो कि 25 अगस्त को राम सिदार निवासी बासनपाली अपने साथी ललित सारथी के साथ पूंजीपथरा से वापस अपने मोटरसाइकिल (HF डिलक्स) में बैहामुड़ा आ रहा था रात को लगभग 11:30 बजे घरघोड़ा बाईपास सैनिक ढाबा के पास पीछे तरफ से किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक ट्रेलर चला कर मोटर साईकिल सवार को ठोंक दिया। जिससे बाईक सवार राम सिदार निवासी बासनपाली कि मौके पर मौत हो गई। वही साथ ललित सारथी निवासी सराईपाली पूंजीपथरा घायल हो गया है जिसका इलाज घरघोड़ा हॉस्पिटल मे चल रहा है। सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम कर शव पंचनामा भरकर आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है वही अज्ञात वाहन कि पतासाजी मे जुट गई है।
