अज्ञात वाहन चालक फरार, पुलिस शव की शिनाख्त व जांच में जुटी ।
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अमलीडीह गांव के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित पदमा फ्यूल्स पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना शाम करीब 5:20 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और तुरंत इसकी सूचना घरघोड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा, शव का पंचनामा तैयार किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की अब तक औपचारिक पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, मृतक के पैकेट से मिले दस्तावेजों से यह स्पष्ट हुआ कि युवक महेन्द्र यादव पिता गिरधर यादव है, जिसके पास से मिले जॉब कार्ड पर “पूजा इंटरप्राइजेज” कंपनी का नाम दर्ज है। साथ ही, बरामद आधार कार्ड में पता “1352 आर नं. 1, नारपोली बेडा, खारभाव रोड, अंजुरफाटा, भिवंडी, ठाणे (महाराष्ट्र)” अंकित पाया गया है।

घरघोड़ा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। साथ ही मृतक के पैकेट से मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके।
— सीजी आई 24 न्यूज़, रायगढ़