मैनपाट (छत्तीसगढ़) सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के पत्रकार आज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के विवादित बयान के विरोध में लामबंद हो गए हैं। वायरल वीडियो में आकांक्षा टोप्पो द्वारा पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने से पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

आहत पत्रकारों ने आज सरगुजा पुलिस अधीक्षक के नाम मैनपाट थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें संबंधित वायरल वीडियो की जांच कर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कड़ी एवं ठोस कार्रवाई की मांग की गई है। पत्रकारों ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस प्रकार की टिप्पणियाँ पत्रकारों की गरिमा और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की साख को ठेस पहुँचाती हैं। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो पत्रकार समुदाय संगठित होकर आंदोलन करने को बाध्य होगा।
पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि मीडिया लोकतंत्र की आत्मा है, और उसके सम्मान की रक्षा के लिए पूरा पत्रकार समुदाय एकजुट है।
