जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सोमवार सुबह एक हृदय दहलाने वाला बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। व्यासनगर के पास तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस और कार आमने-सामने भीषण टक्कर में भिड़ गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि बस सड़क किनारे पलट गई और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। सबसे चिंताजनक बात यह कि कार में सवार तीन पत्रकार गंभीर रूप से घायल हैं। सभी पत्रकारों में दहशत और दर्द की स्थिति बनी हुई है, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस शिवरीनारायण से बिलासपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार से भिड़ंत होते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरातफरी का दृश्य बन गया। स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पामगढ़ अस्पताल पहुंचाया। कई की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया जा रहा है। मुलमूला पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि हादसे के लिए तेज रफ्तार जिम्मेदार थी या लापरवाही की कोई और वजह। बहरहाल यह दर्दनाक हादसा फिर एक बार सवाल छोड़ जाता है कि क्या हमारी सड़कों पर रफ्तार, ज़िंदगियों से ज्यादा कीमती हो चुकी है?