स्कूटी में छिपाकर बेचने जा रहे थे SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल, पुलिस की सतर्कता से धराए आरोपी — जेल भेजे गए।
जशपुर। ऑपरेशन आघात के तहत पत्थलगांव पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ा प्रहार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तिलडेगा चौक के पास दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। जांच में स्कूटी की डिक्की से 30 पत्तों में रखे कुल 720 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम राशिद अली (22 वर्ष) निवासी बिलाई टांगर व लक्की अंसारी (21 वर्ष) निवासी प्रेमनगर, पत्थलगांव बताए गए हैं। आरोपियों के पास से बरामद कैप्सूल की कीमत लगभग ₹10,000 आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(ग), 27(ए) और 8 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे सहित पुलिस टीम के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन आघात के तहत नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
