संगठन के दायित्वों का निर्वहन करना मेरा कर्तव्य – भूपेंद्र लहरे
सक्ती। मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम भड़ोरा के युवा और सक्रिय पत्रकार भूपेंद्र लहरे को सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ का सक्ती जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के अध्यक्ष प्रमोद बंजारे और सचिव श्रवण कुमार घृतलहरे ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपकर यह जिम्मेदारी सौंपी।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भूपेंद्र लहरे ने कहा कि संगठन द्वारा सौंपे गए इस दायित्व का निर्वहन वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे। उन्होंने संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों के हित और समाज के सरोकारों को प्राथमिकता देना ही उनका मुख्य उद्देश्य होगा।
गौरतलब है कि भूपेंद्र लहरे लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वे दैनिक सुघ्घर गांव समाचार पत्र के सह संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे दैनिक अजय उजाला समाचार पत्र के संभागीय ब्यूरो चीफ भी रह चुके हैं।उनकी नियुक्ति से संगठन में नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
