
रायगढ़ CGEYE24.com
सीतापुर /छत्तीसगढ़। तेलाईधार से 15 सितंबर को लापता हुई जुजगु निवासी 25 वर्षीय महिला सुनिता कोरवा का लाश आज मंगरैलगढ़ के पास मांडनदी में तैरता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

मृतका के पति सुदर्शन कोरवा ने पत्नी के लापता होने की शिकायत 15 सितंबर की शाम थाना सीतापुर में दर्ज कराई थी। परिजनों और ग्रामीणों के साथ उसने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।
पुलिस का कहना है कि मौत के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया गया है।
फिलहाल घटना से क्षेत्र में चिंता और शोक का माहौल है। स्थानीय लोग मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं।।
