
सारंगढ़। कला, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को प्रोत्साहित करने वाली प्रतिष्ठित संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेशन फॉर आर्टिस्टिक्स एंड एक्टिविस्ट), जिसके नाम 6 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं, अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रही है। इस अवसर पर संस्था का सिल्वर जुबली समारोह राजधानी दिल्ली स्थित “भारत मंडपम” में आयोजित होगा। समारोह में देशभर के प्रत्येक जिले से एक महिला और एक पुरुष को सम्मानित किया जाएगा।
सारंगढ़ जिले से चयनित प्रतिभागी सुनील झरिया का चयन उनके सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य 100 वृक्षारोपण,13 रक्तदान शिविर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में किये गये सभी कार्यों के आधार पर किया गया है। प्रतिभागियों को “यंग सोशल चेंजमेकर अवार्ड”, “वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस (इंग्लैंड) सर्टिफिकेट”, टी-शर्ट और मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने हेतु मॉरिशस के महामहिम राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही विश्वविख्यात कत्थक नृत्यगुरु अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। चार दिवसीय आयोजन के अंतर्गत दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम के पश्चात करनाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा तथा अंतिम दिवस प्रतिभागियों को कुरुक्षेत्र भ्रमण कराया जाएगा।
निफा संस्था के संस्थापक प्रीतपाल सिंह पन्नू ने कहा कि यह आयोजन देशभर के युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने और उन्हें सामाजिक परिवर्तन की दिशा में प्रेरित करने का एक ऐतिहासिक अवसर है
निफा छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के राज्य समन्वयक डॉ प्रियंका बिस्सा ने भी सभी चयनित समाजसेवियों को शुभकामनाएं दी|
चयनित प्रतिभागी सुनील झरिया ने कहा कि “इस सम्मान से मुझे अपने कार्य को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी। यह अवसर न केवल मेरे लिए बल्कि पूरे गांव बड़े नावापारा जिला सारंगढ़ के लिए गर्व का क्षण है।”
