
कोतरा रोड थाना से लेकर ढीमरापुर चौक, कोसमनारा रोड, कांशीराम चौक से कबीर चौक और मिनी माता चौक से कलेक्ट्रेड तक इन सभी सड़क पर गड्ढों का साम्राज्य।
रायगढ़। शहर की सड़कों पर मरम्मत का सरकारी ढोंग फिर उजागर हो गया है। कोतरा रोड थाना से लेकर ढीमरापुर चौक, कोसमनारा रोड, कांशीराम चौक से कबीर चौक और मिनी माता चौक से कलेक्ट्रेड तक इन सभी सड़क पर गड्ढों का साम्राज्य है। नगर निगम ने कुछ दिन पहले ही लाखों रुपये खर्च कर जिस पैचवर्क का ढिंढोरा पीटा था, वह हल्की सी बारिश में उखड़कर सड़क पर बिखर गया। सवाल साफ़ है कि, क्या ये मरम्मत थी या महज़ ठेकेदारों की जेबें भरने का खेल?
इन सड़कों पर रात होते ही स्थिति जानलेवा हो जाती है। क्योंकि रोड़ लाइट की कमी से अंधेरा पसरा रहता है और लबालब गड्ढे दिखाई नहीं देते, दोपहिया चालक हर पल मौत से मुकाबला करते हैं। आये दिन हादसे होते रहते है , लेकिन निगम अफ़सरों और ठेकेदारों को शायद किसी और हादसे का इंतज़ार है। स्थानीय व्यापारी और रहवासी अब खुलकर कह रहे है कि, हर कुछ महीने डामर डालना, फिर उखड़ना, ये भ्रष्टाचार की परंपरा बन गई है। जनता की गाढ़ी कमाई से बार-बार की यह काग़ज़ी मरम्मत आखिर किसके लिए?

शासन-प्रशासन की लापरवाही अब शहर के लिए रोज़ का अभिशाप बन गई है। जबकि इन गड्ढों भरी सड़कों पर जिम्मेदारों का रोज आना जाना भी लगा रहता है। लेकिन गुणवत्ता वाली सड़कें देने में नाकाम नगर निगम और निगरानी से नदारद ज़िला प्रशासन की चुप्पी बताती है कि जवाबदेही नाम की चीज़ सिर्फ़ फाइलों में है। बहरहाल रायगढ़ की जनता पूछ रही है: कब तक गड्ढों में ही दफ़्न रहेगा विकास?