
सारंगढ़। मुंबई महाराष्ट्र में आयोजित 8वें इंटरनेशनल ओपन कराते चैंपियनशिप(एशिया कप)में सारंगढ़ के शिवा सारथी ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया।
एशियन शीतो रियो स्पोर्ट्स कराते डू एसोसिएशन द्वारा मुंबई के अंधेरी(वेस्ट) के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 सितंबर को 8वें इंटरनेशनल ओपन कराते चैंपियनशिप 2025(एशिया कप) का आयोजन किया गया है।जिसमें छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्यालय सारंगढ़ के शिवा सारथी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। शिवा सारथी ने 55 किलोग्राम वजन कैटेगरी में श्रीलंका, बांग्लादेश, जापान, नेपाल, मुंबई, भूटान के खिलाड़ियों को हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर देश के साथ ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया है।

इस जीत पर शिवा ने कहा कि यह जीत कड़ी मेहनत, खून पसीने की है, मैं अपने जीत का सारा श्रेय अपने माता-पिता तथा मेरे कोच सर को देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाने में हमेशा मेरा उचित मार्गदर्शन किया है।मेरा प्रयास रहेगा कि मैं इसी तरह आगे भी छत्तीसगढ़ सहित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले तथा अपने भारत देश का नाम रोशन करता रहूंगा।
शिवा के कोच अजय पटेल ने बताया कि यह टूर्नामेंट 14 सितम्बर को अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मुंबई में संपन्न हुआ, जिसमें देश-विदेश के लगभग 1500 से 2000 खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया, इन सभी खिलाड़ियों में जीत कर गोल्ड मेडल लाना कोई मामूली बात नहीं है यह तो सारंगढ़ का प्यार है जिसने शिवा को इस मुकाम तक पहुंचाया है।मैं आशा करता हूं आगे भी इसी तरह शिवा और मुझे सारंगढ़ की जनता से इसी तरह प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे, ताकि मैं सारंगढ़ जिले के सभी कराते खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच दे सकूं।मुझे बहुत खुशी हुआ कि मेरे प्रिय छात्र शिवा सारथी ने अपने देश भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर ना सिर्फ अपने देश का बल्कि अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ और पूरे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का नाम रोशन किया है।मैं आशा करता हूं कि शिवा आगे भी इसी तरह उन्नति के पथ पर अग्रसर रहे,मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।इस जीत और गोल्ड मेडल के लिए शिवा को ह्रदयतल से बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।