
रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार एवं पूर्व पार्षद लालचंद यादव का आकस्मिक निधन हो गया। अभिनय, नृत्य और गीत-संगीत में गहरी रुचि रखने वाले यादव अपने मिलनसार और सहज स्वभाव के कारण सामाजिक व सांस्कृतिक जगत में विशेष पहचान रखते थे।
जानकारी के अनुसार वे तीर्थ यात्रा पर निकले थे। केदारनाथ धाम के दर्शन करने के उपरांत बीती रात वे टिहरी में विश्राम हेतु रुके थे। इसी दौरान रात 11 बजे उनके साथी यात्रियों ने उन्हें मूर्छित अवस्था में पाया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक हृदयाघात से उनका निधन हुआ है, जबकि स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी।
गौरतलब है कि हाल ही में 3 सितम्बर को माँ बंजारी धाम तराईमाल में आयोजित नवरात्रि एलबम में उन्होंने कोदा बैगा की भूमिका निभाई थी। कला और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा स्मरण किया जाएगा।
परिवार से मिली जानकारी अनुसार परिवारजन टिहरी के लिये निकल चुके हैं और उनका अंतिम संस्कार वही किया जाएगा । उनके निधन से शहर के कलाकारों और सामाजिक परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।
