
रायगढ़। जूटमिल थाना से कुछ ही दूरी पर गौरव पथ पर शनिवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा सिंघल फर्नीचर के सामने हुआ, जहां वाहन ने पहले राहगीर राजेंद्र गुप्ता (स्थानीय निवासी) को ठोकर मारी, फिर आगे बढ़ते हुए नवापारा वार्ड नंबर 34 के निवासी राजू साहू को भी रौंद डाला।
ठोकर की आवाज सुनकर व देखकर आसपास कई लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों ही घायल सड़कों पर दर्द से कराह रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर जूटमिल पुलिस और डायल 112 की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। मौके पर उपस्थित स्थानीयों के मुताबिक, चार पहिया वाहन और चालक की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस को कारगर सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। फिलहाल अब हर किसी की निगाहें उस फुटेज पर टिकी हैं, जो आरोपी की असली पहचन उजागर करेगी।