
रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई है। बेहरापारा वार्ड क्रमांक 9 स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम शिव पैंकरा बताया जा रहा जोकि उसी वार्ड का स्थानीय निवासी बताया जा रहा है।

वार्डवासियों ने जैसे ही घटना की सूचना थाना पुलिस को दी, पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक किस कारण से तालाब में डूबा। परिवार में शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।