
रायगढ़ । कलेक्टर मयंक चर्तुवेदी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जगत निर्देशन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेश जायसवाल के विशेष मार्गदर्शन में 40वॉ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक जनजागरूकता अभियान के रूप मे मनाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 29 अगस्त को जिला के नेत्र रोग विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मीना पटेल के द्वारा जिला चिकित्सालय रायगढ़ में कुल -15 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन कर निःशुल्क दवाइयाँ एवं चश्मा वितरण किया गया।
इसके साथ ही जिला में पदस्थ सभी नेत्र सहायक अधिकारीयों द्वारा सभी ब्लॉकों के पी एच सी/एच डबल्यू सी एवं जनसामान्य लोगों तक नेत्रदान पखवाड़ा के बारे में जानकारी दिया जा रहा हैं, और उन्हें मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने की अपील किया जा रहा हैं।
जिला नेत्रदान अधिकारी डॉ. रत्नामनिक मेश्राम ने बताया कि यह पखवाड़ा जनजागरूकता अभियान के रूप मे मनाया जा रहा है, इस बीच विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं जैसे स्कूली छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण, रैली, संगोष्ठी आदि कर मनाया जायेगा। जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना है नेत्रदान मृत्यु उपरांत होता है, सभी मेडिकल कॉलेज मे नेत्र बैंक की सुविधाएं उपलब्ध है। एक दानदाता से मिली आँखों से दो दृष्टिहिनो को रौशनी मिलती है।

इस अवसर में नेत्र रोग विभाग नोडल अधिकारी डॉ मीना पटेल एवं सी एच सी लोइंग के सभी नेत्र सहायक अधिकारीयों में चंद्रशेखर साहू, ललित कुर्रे, मोती लाल साहू, डोल नारायण पटेल, कार्तिक राम चौहान, गुलाब साहू,जिला चिकित्सालय से जीतेन्द्र डनसेना, एन के पनिकर, पंडा जी , श्रीमती रजनी प्रधान, श्रीमती सुरेश्वरी मैत्री, श्रीमती आशा साहू सिस्टर,स्टॉफ नर्स के साथ ही ऑपरेशन के लिए आये सभी मरीजों एवं उनके परिजन उपस्थित थे।