मासूमियत से लिखा खत सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लोगों ने कहा – बच्चों की बातें सरकार तक जरूर पहुंचनी चाहिए ।
बेंगलुरु । 5 साल की मासूम बच्ची आर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक खत लिखकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अपने छोटे से हाथों से लिखे इस खत में बच्ची ने लिखा – “नरेंद्र मोदी जी, यहाँ बहुत ट्रैफिक है। हमें स्कूल और ऑफिस जाने में देर हो जाती है। सड़क भी बहुत खराब है। प्लीज मदद कीजिए।”

इस मासूम अपील को देखकर सोशल मीडिया पर लोग बच्ची की सादगी और गंभीरता दोनों की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि यह खत केवल एक बच्ची की परेशानी नहीं, बल्कि आम नागरिकों की उस समस्या की झलक है, जिसे हर दिन सैकड़ो लोग झेलते हैं। खत वायरल होते ही लोग बच्ची की मासूमियत से प्रभावित हो गए और कमेंट्स में लिखा – “सचमुच बच्चों की ऐसी बातें सरकार तक पहुंचनी चाहिए, तभी असली समस्याओं का समाधान संभव है।”
बहरहाल मासूम आर्या का यह खत अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे बच्चों की सच्ची और मासूम आवाज मानकर प्रशासन से उम्मीद जता रहे हैं कि इस पर ध्यान दिया जाएगा।।