42 लाख का माल पहले ही बरामद, सह-आरोपी भी रिमांड पर भेजा गया जेल।
रायगढ़ – कोतवाली पुलिस ने सोनिया नगर में हुई 42 लाख की चोरी के मुख्य आरोपी धीरज शर्मा को बस से दबोच लिया। उर्दना चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी को तब पकड़ा गया, जब वह वृंदावन से रायगढ़ लौट रहा था।
25 जून को व्यापारी अनूप अग्रवाल के घर से 4 सोने के बिस्किट, 3.40 लाख रुपये नकद, गहने और चांदी के सिल्ली चोरी हो गए थे। चोर सीसीटीवी सिस्टम तक उखाड़ ले गए थे। जांच में व्यापारी के बेटे के दोस्त धीरज पर शक गहराया। इसी कड़ी में मीर रिजवान से पुलिस ने पहले ही सोना-चांदी बरामद किया था, लेकिन उसने माल के बारे में अनजान होने का दावा किया।
गिरफ्तारी के बाद धीरज ने कबूला कि उसने पहचान का फायदा उठाकर वारदात की। सीसीटीवी पंचधारी डेम में फेंक दिया और नकदी से कर्ज चुकाया। पुलिस ने उसके पास से एक्टिवा, इलेक्ट्रिक स्कूटी और मोबाइल भी जब्त किया। मीर रिजवान को चोरी का माल छिपाने पर सह-आरोपी बनाया गया। दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश मरकाम, सीएसपी मयंक मिश्रा, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, टीआई सुखनंदन पटेल और साइबर टीम की अहम भूमिका रही।।
